KXIP vs SRH: Nicholas Pooran hits fifty in just 17 balls, the fastest of the season | वनइंडिया हिंदी

2020-10-08 84

Nicholas Pooran hits fifty in just 17 balls, the fastest of the season.Big hitting from Nicholas Pooran. The West Indies youngster is sending them out into the orbit. He has hit a fifty in just 17 balls, the fastest of the season. Punjab are back in this after losing KL Rahul and Mayank Agarwal cheaply.

हैदराबाद के विरुद्ध पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर मयंक अग्रवाल 9 रन पर ही अपना विकेट गंवा बैठे। वो 9 रन बनाकर रन आउट हो गए। खलील अहमद की गेंद पर आक्रामक शॉट लगाने की कोशिश में प्रभसिमरन आउट हुए। इस युवा बल्लेबाज ने 8 गेंद पर 11 रन की पारी खेली। लेकिन पंजाब के बल्लेबाज निकोलस पुरण ने सिर्फ 17 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक ठोककर सभी को हैरान कर दिया, अपनी पारी में उन्होने छह छक्के जमाए।
#KXIPvsSRH #NicholasPooran #fastestFifty